रेवांचल टाईम्स, जबलपुर |जमीन का बैनामा आदेश की कॉपी देने के एवज में तहसीलदार का रीडर 1500 रुपए की डिमांड कर रहा था |जिसके बाद सागर लोकायुक्त ने आरोपी को रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया |
जानकारी अनुसार सोनू सेन पिता कन्हैया लाल सेन 32 वर्ष निवासी रोड तहसील जबेरा जिला दमोह ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि तहसीलदार का रीडर ग्रेड 3 विनोद दुबे पिता जगदीश प्रसाद दुबे 49 वर्ष निवासी दमोह कॉपी देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है जिसके बाद ट्रैप अधिकारी निरीक्षक रोशनी जैन की अगुवाई में उप तहसील कार्यालय बनवार जिला दमोह में आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ दबोच लिया गया जिससे पूछताछ जारी है|
No comments:
Post a Comment