रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के अंतर्गत विकास खंड निवास के अपराध क्र. 08/22 धारा 370 ताहि पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा थाना/चौकी प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रो में ऐसे लोगो की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही करने हेतु निर्देर्शित किया गया है जो ग्रामीण लोगो को अधिक पैसे/मजदूरी देने के लालच में बाहर राज्यों में ले जाते है एवं उनके सिधे पन का फायदा उठाकर आर्थिक लाभ कमाते है। साथ ही ऐसे लोगो के चंगूल से बचने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिये गये है। मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीण जनों से भी ऐसे लोगो की सूचना नजदीकी पुलिस थाना को देने हेतु अपील की गई है। इसी तारत्मय में दिनांक 05/01/22 को थानमगांव निवासी माहु सिहं सौयाम द्वारा थाना निवास पुलिस को सूचना दिया की दिनांक 16/11/2021 को इसके गांव मे ग्राम आमाडोगरी का नंदकिशोर सिंगरोरे द्वारा मजदुरो को मजदूरी का अधिक लाभ दिये जाने का लालच देकर ग्राम से उन्हे नागपुर चलने को कहे जाने पर उसके द्वारा अपनी पिकअप गाडी से प्रार्थी की लडकी तथा गांव की कुछ महिला एवं पुरुष को गाडी मे बैठाकर तथा मंडला जिले के अन्य ग्राम के भी मजदुरो को अपने साथ अपने द्वारा लाई गई पिकअप गाडी से नागपुर में मजदूरी के लिये ले गया था। इन्ही मजदूर मे से एक के द्वारा प्रार्थी को मोबाईल के माध्यम से सूचना दी गई की नंदकिशोर सिंगरोरे के द्वारा हमे नागपुर न ले जाकर वहां से काफी दूर ले आया है । सभी मजदूरो महिला पुरुष को बंधक बनाकर तथा उन सभी का सामान को अपने कब्जे में रख लिया है तथा सभी को डरा धमकाकर हम सभी से मजदूरी का काम करवाया जा रहा है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर से थाना निवास में अपराध 08/22 धारा 370 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा थाना प्रभारी निवास निरीक्षक सुरेश सोलंकी को सभी लोगो का पता लगाकर परिजनों के सूपुर्द करने एवं संबंधित सभी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला एंव एसडीओपी निवास के निर्दशन में थाना प्रभारी निवास के नुत़त्व में टीम द्वारा सायबर सेल मंडला की मदद से कर्नाटक राज्य पहुंच 06 महिला, 06 पुरूष व 02 नाबालिक बालिकाओं कुल 14 महिला/पुरुष को कर्नाटक राज्य के जिला बेलगाम थाना कगवड ग्राम मुडेगांव से मजदुरी करते मिलने पर उन्हें थाना कगवड की पुलिस की मदद से सभी मजदुरो को उक्त स्थान से दस्तयाब कर उन सभी को दिनांक 13/01/22 को सकुशल निवास लाया गया है जिन्हें परिजनों को सौंपा गया है । प्रकरण के आरोपी नंदकिशोर सिंगरौरे से प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में सउनि राजेश जाटव, आर. अंकित ठाकुर, आर. चंदन बिल्थरे, सायबर सेल मंडला के आर . सूर्यचंद बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment