जबलपुर। बरेला थानांतर्गत गौरैया घाट शासकीय स्कूलों में चोरों ने धावा बोलकर हजारों का सामान चुरा लिया। सोमवार को जब स्कूल के स्टाफ ने स्कूल के ऑफिस को अस्त-व्यस्त और सामान गायब देखा तो तत्काल शाला के प्राचार्य को अवगत कराया। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गर्वमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कुमोद नामदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को निर्धारित समय पर स्कूल बंद कर पूरा स्टाफ अपने-अपने घर चला गया। उसी रात चोर स्कूल का ताला तोड़कर अंदर घुसे और ऑफिस में रखा कम्प्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह पिपरिया खुर्द पोल्ट्री फार्म के पास रहने वाले सुनील मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि काम से लौटकर उसने अपनी बाइक को आंगन में खड़ा किया। सुबह उठकर देखा तो बाइक वहां से गायब थी।
No comments:
Post a Comment