रेवांचल टाईम्स - जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विधानसभा में संकल्प फाइल हो गया कि हम पिछड़ा वर्ग के बिना चुनाव नहीं कराएंगे इसके बाद भी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार निर्णय नहीं ले पा रही है हमारा मानना है कि मुख्यमंत्री जी इस पर निर्णय लें और मध्य प्रदेश के इतने बड़े पिछड़ा वर्ग समुदाय की उपेक्षा किए बगैर चुनाव संपन्न कराएं आज जो स्थिति बनी है वह बड़ी असमंजस की स्थिति है हमारे नेता कमलनाथ और हमारे सांसद नकुलनाथ ने खुलकर कहा है कि पिछड़े वर्ग का जो आरक्षण समाप्त किया जा रहा है वह असंवैधानिक है सरकार को तत्काल निर्णय लेकर पिछड़ा वर्ग के साथ चुनाव संपन्न कराना चाहिए!
ज्ञापन सौंपते समय म.प्र. कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे जी,चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह, सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित सक्सेना गंभीर सिंह चौधरी अशोक तिवारी फिरोज खान राजेंद्र पटेल बैजूलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या मेंं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment