रेवांचल टाइम्स:गोरखपुर थाना क्षेत्र में नगर निगम जोन कार्यालय के पास रामपुर निवासी घर से लापता 5 वर्षीय मासूम अमोली का शव आज सुबह शक्ति नगर रोड पर ढलान के पास बने कुएं में मिला है| कुंवा ऊपर से लोहे जाली से बंद है, इसलिए यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चे की हत्या की गई है|
बच्ची का शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई| घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई|जिसके बाद बच्ची के शव को कुएं से जाली हटाकर बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस कुएं में बच्ची का शव मिला है उसमें ऊपर से लोहे की जाली लगी हुई है और कुआं पूरी तरह से पैक है| प्रारंभिक तौर पर यह लग रहा है कि मासूम की हत्या कर किसी ने उसके शव को कुएं में फेंक दिया और ऊपर से जाली बंद कर दी|यह भी हो सकता है कि बच्ची को जिंदा ही कुएं में फेंक दिया गया हो| लेकिन पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है| फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गोरखपुर पुलिस ने बताया
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि नगर निगम जोन कार्यालय क्रमांक 3 रामपुर गोरखपुर के पास रहने वाली कुमारी अमोली प्रजापति उम्र 5 वर्ष 9 माह की परसों 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे खेलते – खेलते घर से अचानक गायब हो गई थी|
घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात पेट्रोलिंग मोबाइल के माध्यम से थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लाज,धर्मशाला आदि संभावित स्थानों पर उपरोक्त गुमशुदा कुमारी अमोली प्रजापति की तलाश गंभीरता से कराए जाने के निर्देश दिए थे।
No comments:
Post a Comment