मण्डला 23 दिसम्बर 2021
भारत स्काउट-गाइड म.प्र. राज्य मुख्यालय भोपाल के तत्वाधान में 21 दिसम्बर से प्रारंभ राज्य प्रशिक्षण केन्द्र गांधी नगर भोपाल में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय योग शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जिलों के 51 स्काउटर-गाइडर सम्मिलित हुए। शिविर के समापन अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त पारसचन्द्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतवर्ष के साथ ही पूरे विश्व में योग दिवस प्रारंभ करवाया जो हमारे लिए गौरव की बात है। प्रशिक्षण शिविर का संचालन सुभाष सुनिया नीमच, सहायक मनोज उपाध्याय देवास, किरण रठौर देवास, शंकर सिंह दतिया के द्वारा किया गया। 23 दिसम्बर 2021 को उक्त शिविर के समापन समारोह में अशोक जनवदे राज्य सचिव, रमेश चन्द्र शर्मा राज्य कोषाध्यक्ष, राजीव जैन, पूर्व सहायक आयुक्त स्काउट, सी.के. उपाध्याय राज्य संगठन आयुक्त गाइड एवं बी.एल. शर्मा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पारसचन्द्र जैन राज्य मुख्य आयुक्त एवं उत्तर विधायक उज्जैन द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
No comments:
Post a Comment