जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण
मण्डला 16 दिसम्बर 2021
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
हर्षिका सिंह ने रानी अवंती बाई स्कूल में आयोजित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए मतदान दलों सहित
संबंधितों के निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान
दलों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियाँ, नियम एवं अपने कर्तव्यों
को बारीकी से समझें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से
संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। साथ ही सभी मानसिक रूप से तैयार
रहें तथा अपने कर्तव्यों का पूरी क्षमता के साथ उपयोग करें। श्रीमती सिंह ने
प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंकाएं एवं सवालों को बेझिझक
होकर पूछें। साथ ही मिलने वाली महत्वपूर्ण जानकारियों को नोट भी करें। उन्होंने
कहा कि सभी संबंधित निर्वाचन प्रशिक्षण में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।
निरीक्षण के दौरान एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, सहायक आयुक्त आदिवासी
विकास एवं निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी विजय तेकाम सहित संबंधित उपस्थित
थे।
प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर एवं माईक की व्यवस्था करें
जिला
निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने नोडल अधिकारी निर्वाचन प्रशिक्षण को निर्देशित किया
कि सभी प्रशिक्षणों में प्रोजेक्टर की व्यवस्था करें। साथ ही माईक के साथ निर्वाचन
प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों एवं संबंधितों को निर्वाचन से संबंधित
नियमावली एवं अन्य जरूरी अध्ययन सामग्री का वितरण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार
प्रशिक्षण के दौरान बिजली,
पानी एवं आवश्यक बैठक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स
से मतदान दलों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी भी ली। कलेक्टर ने
सभी को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण के साथ-साथ नियमित रूप से
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से भी निर्वाचन गतिविधियों, नियमों, सुझावों से संबंधित आवश्यक
प्रक्रिया की जानकारी लें।
No comments:
Post a Comment