मण्डला 9 दिसम्बर 2021
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में चल रहे उपार्जन कार्य के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन प्रक्रिया सहित किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखें। उन्होंने अब तक किए गए उपार्जन की केन्द्रवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब तक की गई उपार्जित फसल का इस सप्ताह पूर्ण रूप से ट्राँसपोर्ट सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने वेयरहाऊस मैपिंग तथा धर्मकाँटों के मैपिंग से संबंधित विस्तृत चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों में फसलों के सेम्पल उपलब्ध कराएँ। बैठक में सहकारिता, मार्कफेड, खाद्य सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारदानों पर छपाई की जाने वाली प्रिटिंग साफ-सुथरी हो। उन्होंने कहा कि केन्द्रों में अच्छे बारदानों की उपलब्धता रहे। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में समतलीकरण, बैठक व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं पर जरूरी निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने उपार्जन केन्द्रों के नोडल प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नोडल अधिकारी ड्यूटी पर अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। अनुपस्थिति की दशा में उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने मिलिंग की गति को बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment