नगर पालिका के वार्डो में चल रहे सीवर पाइप लाइन निर्माण कार्य मे ठेकेदार कर रहा है मनमानी, अनिमित्ता खोदे गड्डे में से घट रही है दुर्घटना...
रेवांचल टाईम्स - मण्डला इन दिनों मण्डला नगर पालिका के 24 वार्डो में सीवर पाइप लाइन बिछाने का काम बडे ही जोरों शोरो से चल रहा है। जिस तरह कार्य चल है वही ठेकेदार के द्वारा मनमानी के चलते सारे नियम कानून को ताक में रखते हुए कार्य कराया जा रहा है और नगर पालिका और ठेकेदार की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन कार्य कार्य जा रहा है न ही कोई देखने वाला है और न ही कोई सुनने वाला है इस तरह से ठेकेदार के द्वारा सीवर लाइन का काम किया जगह है उसमें खुदाई से लेकर पाईप डालने तक मे घोर अनिमित्ता की जा रही है।
वही सीवर लाइन का ताजा मामला मण्डला नगर पालिका के वार्ड नं 19 जवाहर वार्ड का है जहां पर पाइप लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार के काम की पोल खोलकर रख दी है जहां एक ओर कांक्रीट रॉड को तोड़कर पाइप लाइन बिछाकर काम किया जा रहा वही गड्ढों को बिना पूरा भरे ही छोड़ दिया गया असमय हुई बारिश के कारण जगह जगह से गड्ढे नाली में तब्दील हो गए जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ गई हैं साथ ही बीते रात्रि लोगों की मोटरसाइकिल व कार इन नालियों में फस कर अव्यवस्था के साथ दुर्घटना का शिकार हो रहै नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य मे ऐसी घटनाएं न हो पाइप लाइन बिछाने जो नाली खोदी गई है उनका ठीक से भराव किया जाना चाहिए था जिससे पर ठेकेदार ओर उसके कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही पूर्वक लोगों के घर के सामने लाइन डालने व सही नालियों के भराव न होने के कारण आम लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। वही स्थानीय लोगो की माने तो ठेकेदारों के द्वारा जो कार्य करके केवल खाना पूर्ति कर आगे बढ़ते चले जा रहा है किसी की परेशानियों से उसे क्या लेना देना और जो निर्माण कर चल रहे है उस कार्य का तो भगवान ही मालिक है। इसी तरह पालिक के वार्डो में नलजल कार्य हुआ था जो आज तक आधा अधूरा पड़ा हुआ है और ठेकेदार के साथ नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने बल्ले बल्ले करते शासकीय राशि का बंदर बाट कर दी थी अब इस मामले को जबलपुर की आर्थिक अपराध देख रही कि कितना अच्छा कार्य हुआ था और कितने जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी निभाये है वो जॉच का विषय है जो चल रही है।
No comments:
Post a Comment