मण्डला 14 दिसम्बर 2021
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
हर्षिका सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी
रूप से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने नोडल
अधिकारियों की बैठक में कहा कि सभी अपने दायित्वों को निर्धारित निर्वाचन
कार्यक्रम के पहले गंभीरतापूर्वक पूर्ण करेंगे। उन्होंने निर्वाचन प्रशिक्षण
कार्यक्रम को सतत रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में संबंधितों को समयपूर्व सूचना दें। उन्होंने
ईव्हीएम प्रशिक्षण, टेबुलेशन, ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण
सहित अन्य विषयों पर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान
अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवकों को नोटिस जारी करें। उन्होंने प्रशिक्षण
शेड्यूल जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 15 दिसम्बर की शाम तक
कम्यूनिकेशन प्लान पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन व्यवस्थाओं के
लिए नियुक्ति प्रेक्षकों की व्यवस्था के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में
अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन पर कड़ी एवं सतत कार्यवाही जारी रखें। जिला
निर्वाचन अधिकारी ने पीआईयू एवं संबंधित विभागों को मतगणना एवं मतदान केन्द्रों
में पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित सभी जरूरी
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्ट्राँग रूम के संबंध में
भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को संबंधित क्षेत्रों के
एसडीएम के साथ समन्वय करते हुए रूटचार्ट तथा परिवहन व्यवस्था को अंतिम रूप देने के
निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि
पंचायत निर्वाचन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार जारी रखें। उन्होंने
मतदाता जागरूकता के लिए रैली, नारे लेखन, प्रश्नोत्तर
प्रतियोगिता, मतदान
शपथ आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों के लिए आवश्यक दवाई
एवं अन्य व्यवस्थाएं भी बनाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों को
इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ सुनील
दुबे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment