रेवांचल टाइम्स - गोहाना ' जन संघर्ष मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश विरोधिया की बेटी डॉक्टर सुरक्षा की शादी बेहद सादगी पूर्ण हुई शादी बिन फेरे और बिन दहेज के हुई। विवाह में बिन फेरे के ही डॉक्टर सुरक्षा और प्राध्यापक ब्रजकिशोर केवल जय माल डाल कर एक दूसरे के हो गए |
नरेश विरोधिया का परिवार गोहाना में बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल के निकट रहता है | उनकी पांच बेटियां हैं तीसरी बेटी रितु ने माता-पिता का साथ देने के लिए अविवाहित रहने का प्रण कर रखा है । सबसे बड़ी बेटी प्रवेश दूसरी बेटी सीमा और चौथी बेटी समीक्षा की शादी हो चुकी है | सबसे छोटी बेटी सुरक्षा परिणय सूत्र में बंधने के लिए शादी में कोई दिखावा न करने की शर्त पर तैयार हुई । संयोग से जुलाना के ब्रजकिशोर भी समान विचारधारा के मिले |ब्रजकिशोर कंप्यूटर के प्राध्यापक हैं | डॉक्टर सुरक्षा बीएएमएस और एमडी हैं । शुक्रवार को घर पर ही शादी में दोनों परिवारों के सदस्य सम्मिलित हुए ! शादी में कुल 11 बाराती आए और किसी भी तरह का लेन-देन नहीं हुआ यहां तक की फेरे और भात समेत कोई भी रस्म नहीं हुई । डॉक्टर सुरक्षा और ब्रजकिशोर ने एक दूसरे को मालाएं डालकर एक दूसरे का हाथ थाम लिया |
No comments:
Post a Comment