मण्डला 24 दिसम्बर 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर संबंधित मंत्रियों, प्रभारी मंत्रियों, कमिश्नर, कलेक्टर तथा एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड के प्रकरण बढ़ना चिंता का विषय है। सभी कलेक्टर कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए अभी से समुचित तैयारी कर लें। श्री चौहान ने कहा कि सावधानी एवं इंतजाम रखते हुए कोविड के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है। उन्होंने ओमीक्रोन के मामलों पर चर्चा करते हुए समुचित इंतजाम के जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने और संक्रमित व्यक्तियों के उपचार की जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की है। अतः सभी इंतजाम पुख्ता करते हुए संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करें। जिला एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, सीएचएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह एवं संबंधित उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान जनभागीदारी, जनप्रतिनिधियों एवं संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सक्रिय सहयोग मिला है। अब पुनः संकट प्रबंधन समित के सदस्यों को सक्रिय करते हुए नए लोगों को जोड़कर सहयोग लेना है। श्री चौहान ने कहा कि धर्मगुरूओं, समाजसेवियों, एनजीओ भी कोविड की संभावित तीसरी लहर के प्रति आमजनों को जागरूक करने, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने तथा सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करें। पिछली बार भी कोरोना को हराने में जनसहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अतः इस बार भी संक्रमण के प्रति जागरूकता एवं संक्रमण को रोकने जनभागीदारी आवश्यक है। श्री चौहान ने कलेक्टर एवं एसपी को निर्देशित किया कि आमजनों को मॉस्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की समझाईश दें। इस संबंध में जागरूकता अनाउंसमेंट भी कराएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड के वैक्सीनेशन से अब तक शेष रहने वाले व्यक्तियों को भी प्राथमिकता से टीकाकरण कराएं।
घर-घर दस्तक अभियान से पूर्ण करें वैक्सीनेशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाने में कारगर है। आगामी दिनों में भी घर-घर दस्तक अभियान के माध्यम से बाकी बचे लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जितने भी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी हैं सभी दोनों डोज लेना सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग गंभीरता से करते हुए टेस्टिंग कराएं। श्री चौहाने ने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतर्राज्जीय बस एवं रेलवे स्टेशनों आदि में भी लोगों की कोविड टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड टेस्टिंग सेंटर को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर वेंटीलेटर सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। अस्पतालों में कोविड उपचार के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करें। श्री चौहान ने ऑक्सीजन की व्यवस्था पर निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन लाईन की व्यवस्था एवं अन्य जरूरी इंतजामों का मॉकड्रिल करें। साथ ही ऑक्सीजन की शुद्धता पर भी विशेष ध्यान दें। सभी अस्पतालों में बिजली उपलब्ध रहे। इसी प्रकार आगामी एक माह की मांग के अनुसार दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। श्री चौहान ने कहा कि आवश्यकतानुसार प्राईवेट अस्पतालों का भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने प्राईवेट अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक करते हुए अस्पतालों की मैपिंग करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment