रेवांचल टाइम्स - जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत बोलेगाँव में 15 वे वित्त आयोग योजना के तहत नालियों निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें भ्रष्टाचार की बू आने लगी जो की ग्राम व वार्डवासियों ने नाराजगी जाहिर की वैसे तो सरकार अपने वादों को लेकर खूब प्रचार प्रसार करती है लेकिन इसका निचले स्तर पर कोई भी कार्य ठीक से क्रियान्वन नहीं किया जाता केवल खाना पूर्ति कर कार्य को निपटा दिया जाता जो की जाँच का विषय है | बोलेगाँव पचांयत में देखा जा रहा है | इस वर्ष की पहली मुसलाधार बारिश में सीसी रोड एवं नाली दोनों ही कोलेब्स होते हुए सरासर नजर आ रही है | जिससे खुला भ्रष्टाचार नजर आ रहा है| देखते हैं कि जिम्मेदार किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं |
अगर इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा उक्त ग्राम पंचायत के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया जाता तो स्पष्ट समझ में आ जाएगा कि जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत है
स्वच्छता परिसर में भी गंदगी का अंबार
बता दें कि ग्राम पंचायत बोलेगांव द्वारा बनाए गए सुलभ शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है और करीब 8 से 9 माह हो गए सुलभ शौचालय में ताला लटका हुआ है
एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है एवं प्रत्येक पंचायत में स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य करवाया गया है इसी कड़ी में बोलेगांव पंचायत के स्वच्छता परिसर में मवेसियों का जमावड़ा देखा गया कहीं से स्वच्छता नजर नहीं आती |जिस स्वच्छता परिसर का यह हाल है तो गांव के अंदर स्वच्छता का क्या हाल होगा जो की जांच का विषय है |
रेवांचल टाइम्स लांजी, बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे
No comments:
Post a Comment