रेवांचल टाईम्स - जयसिंहनगर थाना प्रांगण में गणेश चतुर्थी कि तैयारी को लेकर शान्ति समित बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी एवं तहसीलदार दीपक पटेल के अध्यक्षता में गणेश प्रतिमा को स्थापित करने से लेकर विसर्जित करने तक कि सम्पूर्ण तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओ को साझा किया जिसमें सभी पत्रकार बंधु राकेश गुप्ता,देवा पयासी, पंकज पांडेय, विजय दुबे, शरद मिश्रा, सुनील द्विवेदी, राकेश अग्निहोत्री, सत्यम तिवारी व मूर्तीकार आशीष शुक्ला, मनोज पंडा उपस्थित रहे /
बैठक में मूर्ती स्थापन हेतु परमीशन लेना आवश्यक होगा, पंडाल का आकार 30 ×15, और जुलूस निकालने पर पूर्णता रोक कि बात कही गई है, मूर्तिकारों को भगवान कि प्रतिमा निर्माण के लिए 6 से कम आकर कि मूर्ति निर्माण पर जोर दिया गया, किसी भी प्रकार का dj साउंड पर प्रतिबंध कि बात कही गई है
अपील - माक्स लगाय, टीकाकरण अवश्य कराये
रेवांचल टाईम्स से शरद कुमार मिश्रा
No comments:
Post a Comment