रेवांचल टाइम्स - ग्रामो में बने पशु चिकित्सालय चल रहे भगवान भरोसे जनकारी के अनुसार लांजी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहझरी के पशु औषधालय में घोर लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है जिम्मेदार कर्मचारी कर रहे हैं शासन की योजनाओं को असफल शासन द्वारा कितने भी योजनाओं का क्रियान्वयन कर ले किंतु नीचे स्तर के कर्मचारीयों के द्वारा किसानों को शासन की योजनाओं को मुहैया कराने में हो रहे हैं असफल इसी प्रकार ग्राम मोहझरी के पशु औषधालय में डॉक्टर दीपिका वरकडे पदस्थ हैं किंतु आज दिनांक तक ग्राम के किसी व्यक्तियों के संपर्क में नहीं है इस संबंध में ग्राम के मानिकचंद ठाकरे द्वारा बताया गया कि यहां पर मैडम तो पदस्थ है लेकिन हमने आज तक मैडम का चेहरा तक नहीं देखे हैं और नहीं मैडम द्वारा समय पर ड्यूटी कर पा रही है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि पशु औषधालय में एक चौकीदार पदस्थ है जो अपने आप को डॉक्टर बता कर मनमानी कर रहा है और लोगों से इंजेक्शन लगाने के नाम से ₹200 ₹300 वसूल करता है जोकि चौकीदार के पद पर पदस्थ है इसी कड़ी में मैडम दीपिका वरकडे अपने कार्यालय मुख्यालय में ना रहते हुए बालाघाट से आना जाना करती है लोग बताते हैं किंतु हमने आज तक मैडम को पशु केंद्र में नहीं देखें जो भारी अनियमितता के घेरे में आता है शासन का कहना है कि जो व्यक्ति जहां पर पदस्थ है वहीं पर रह कर अपनी सेवाएं दे किंतु मैडम के द्वारा मनमानी करते हुए बालाघाट से आना-जाना करती है और यहां के हितग्राही एवं किसानों को पशु से संबंधित चिकित्सा सेवाएं देने में नाकाम साबित हुई है चुकी ग्राम मोहझरी पशु औषधालय के अंतर्गत 14 ग्राम आते हैं जैसे
ग्राम बोरी सावरी उमरी चिखलामाली आवा चुरली भानेगांव टेडवा बिन्झलगाव आदि गांव सम्मिलित है जोकि मैडम के द्वारा पदस्थ ग्राम में संपर्क नहीं होना लापरवाही का संकेत है जोकि अन्य ग्रामों में भ्रमण तक नहीं किया गया है इस संबंध में उक्त पशु औषधालय में पदस्थ चौकीदार द्वारा बताया गया कि मैडम ट्रेनिंग में गई है जबकि मेडम का ट्रेनिंग अवधि समाप्त हो चुका है और वह अपने की कार्य अवधि में घोर लापरवाही बरत चुके हैं11 तारीख से भोपाल परीक्षा देने गई है बता दें कि अभी वर्तमान में मैडम परीक्षा देने गई है किंतु इसके पूर्व भी इनके द्वारा भारी अनियमितता बरती गई एवं समय पर कार्यालय में पर्याप्त समय नहीं दे पाए।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध शासन द्वारा तत्काल उचित कार्रवाई कर पद से पृथक किया जाना न्यायोचित होगा।
रेवांचल टाइम्स लांजी, बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे
No comments:
Post a Comment