रेवांचल टाईम्स - कोरोना महामारी के चलते जनपद पंचायत नारायणगंज थाना टिकरिया बस स्टैंड नारायणगंज मैं आज दिनांक 5/8/2021 दिन गुरुवार को बस स्टैंड नारायणगंज मैं बिना मार्क्स पहने व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई जिसमें तहसीलदार अनिल जैन एवं उप निरीक्षक संजीव उईके ए एसआई सउनी ए एस आई मनोज मिश्रा आरक्षक देवेंद्र धुर्वे मुवेल एवं अनूप सिरसाम उपस्थित रहे जिसमें चालानी कार्यवाही में तहसीलदार एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
संवाददाता बेनी लाल सिंगरौरे
No comments:
Post a Comment