रेवांचल टाइम्स - नैनपुर नगर के अन्तर्गत मण्डला - सिवनी मार्ग को जोड़ने वाला पुल बारिश के दिनों में बड़े बड़े गड्डो में तब्दील हो गया है लोगो का कहना है कि पुल पर बड़े बड़े गड्ढे कीचड़ और फिसलन होने के चलते दुर्घटनाएं होने की संभावना है बनी रह रही है दो जिलो के सीमाओं पर यह पुल बना हुआ है जिसमें नैनपुर जिला मण्डला और सिवनी को यह पुल इन दोनों जिलो को जोड़ता हैं जिस पर आम दिनों में लोगों एवम वाहनों की भारी आवाजाही बनी रहती है वर्तमान के समय में जिस प्रकार से पुल दुर्गम हो चुका है उससे लोगो एवम वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात हो कि यह मार्ग के अतिरिक्त आवाजाही के लिए और दूसरा मार्ग नहीं होने से ओर बाढ़ की स्थिति में दोनों जिलो के बीच एक तरह से संपर्क टूट जाता है वही नया पुल अभी अधूरा है जिसे लेकर प्रशासन इस ओर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द पुल की मरम्मत हेतु मांग लोगो के द्वारा की गई है पुल का निर्माण कार्य चालू हुआ पर कार्य अधूरा पुराने पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए पुल का निर्माण कार्य चालू तो हो गया है लेकिन बारिश के चलते यह निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया है वही ऐसा लगता है कि अब बारिश का मौसम खत्म होने के बाद ही इस पुल का निर्माण कार्य चालू होगा लेकिन फिलहाल पुराने पुल से आवागमन चालू है जिस पर भी अब बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस पर चलना दूभर से नजर आता है दिन में जैसे तैसे गड्ढे तो दिख जाते हैं लेकिन रात में यह गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता देते नजर आते हैं वही लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि फिलहाल पुराने पुल पर ही गड्ढे को बंद करवा कर मरम्मत करवा आने जाने लायक बनाया जाए
रेवांचल टाइम्स से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment