रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य इलाका मुख्यालय मवई सहित लगभग 20 गांव से आए ट्रैक्टर मालिकों ने संघ बनाकर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया है ।
दिनांक 20 जुलाई 2021 दिवस मंगलवार को मंडला जिले की रेत ठेकेदारी एवं अवैध वसूली के विरोध में ट्रैक्टर मालिक संघ ने कलेक्टर महो० एवं तहसीलदार महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर इंसाफ मांगा था' लेकिन आज तक कोई भी इंसाफ अथवा संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो सकी । ट्रैक्टर मालिक संघ द्वारा बताया गया कि रेत ठेकेदार की दमनात्मक नीतियों एवं अवैध वसूली के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला कलेक्टर महोदय मंडला एवं खनिज अधिकारी महोदय मंडला को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
संघ की 5 सूत्रीय मांगे-
1 - मवई विकासखंड के अंतर्गत खनिज विभाग द्वारा घोषित खदानों का खसरा नदी के नाम सहित उपलब्ध कराया जाए।
2- प्रति ट्रॉली रेत की रायल्दी दर का बोर्ड बनाकर सार्वजनिक किया जाए ।
3- ट्रैक्टर मालिकों से 12 ००/ रुपए की कच्ची पर्ची काटकर कहीं से भी रेत निकालने एवं शासकीय अमले से मिलीभगत कर डरा धमका कर ली जाने वाली राशि को बंद किया जाए ।
4 -स्थानीय लोगों को शासन द्वारा घोषित द२ पर रेत उपलब्ध कराया जाए।
5 - अनावश्यक आदिवासी क्षेत्र पर अंग्रेजी हुकूमत की तर्ज पर जल जंगल जमीन पर कब्जा ना दिया जाए ।
ट्रैक्टर मालिक संघ ने यह भी कहा है की उक्त मांगों की पूर्ति किया जाना चाहिए अन्यथा अनिश्चितकालीन जन आंदोलन5 अगस्त 2021 से स्थानीय बस स्टैंड मवई_में किया जाएगा ।जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन की होगी।
No comments:
Post a Comment