रेवांचल टाइम्स -आज दिनांक 5 अगस्त 2021 दिवस गुरुवार को अपरान्ह 2:15 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई द्वारा रानू हरद हा की अध्यक्षता में लगभग 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विद्युत संबंधी परेशानी एवं समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के जे ई दिनेश अहिरवार एवं गेडाम साहब को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं की ओर संकेत किया है । जैसे-पिछले 17 महीनों में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसके कारण प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है ।पिछले कुछ महीनों से बिना मीटर रीडिंग के मनमाना बिल देकर जनता को लूटा जा रहा है ।कुछ उपभोक्ता ओवर रीडिंग जैसी समस्याओं से परेशान हैं जिनका कोई समाधान नहीं हो पा रहा है ।इसके अतिरिक्त अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं के कई कार्य जो विद्युत पर ही निर्भर हैं वह समय पर संपादित नहीं हो पा रहे हैं ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई के सक्रिय कार्यकर्ताओं में रानू हरदहा ,इमरान खान बुद्धू सिंह मरावी शशिकांत साहू राकेश कुमार साहू नसीम खान लामू बोरिया शाहरुख खान भागीरथ मरावी राजकुमार परस्ते इतवारी साहू पवन चक्रवर्ती मुकेश साहू मुख्तार खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रेवांचल टाइम्स - मवई से मदन चक्रवर्ती की रिपोर्ट |
No comments:
Post a Comment