रेवांचल टाईम्स - मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति शाखा मंडला प्रदेश स्तरीय राजिट्रड समिति का 19 वां स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कर एवं निर्धन वृद्ध व्यक्ति की सहायता कर 25 जुलाई को मनाया जाएगा
जिला अध्यक्ष श्री मुकेश सोनी के द्वारा बताया गया कोरोना काल में आक्सीजन की कमी जो आम जन ने देखा उसको देखते हुए पौधारोपण करने की बात कही गई जो कुंभस्थल रपटा घाट पर किया जाएगा और रपटा स्थित वृद्ध आश्रम पर फल वितरण कर स्थापना दिवस मनाया जाएगा और पौधारोपण कर समाज जन तथा समिति द्वारा हमेशा देख रेख भी किया जाएगा जिससे पौधे को नुकसान ना हो।
अतः इस स्थापना दिवस के लिए संतोष सोनी (गुड्डा), दीपक सराफ समिति सम्मानीय सदस्य को कार्यक्रम का संयोजक मनोनीत किया गया जिसमें म.प्र.स्वर्णकार समाज कल्याण समिति शाखा मंडला के पुरूष वर्ग और महिला मंडल समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेगें।
कार्यक्रम शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा
बहुत सुंदर
ReplyDelete