रेवांचल टाइम्स - सिंगारपुर मध्य प्रदेश जयस के माध्यम से हर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई जा रही है इसी तारतम्य में मोहगाँव थाने में ब्लॉक जयस संगठन मोहगाँव के तत्वाधान में आईटी एक्ट एवं आई पी सी की धाराओं के तहत अशोक राठौर के नाम से मुकदमा दर्ज करने थाना मोहगाँव को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में यह उल्लेख किए गए हैं कि हम जय आदिवासी युवा शक्ति मांग करते हैं कि बीजेपी एवं आर एस एस के अशोक राठौर निवासी तलवरा जिला धार के द्वारा आदिवासी समाज की प्रमुखता से कार्य करने वाली जयस संगठन को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया है। जिससे आदिवासी युवा समाज एवं जयस संगठन में आक्रोश है। अशोक राठौर पर आईटी एक्ट एवं आई पीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर एवं जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं सोशल मीडिया फेसबुक आईडी हमेशा के लिए बंद कराई जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि अशोक राठौर पर आईटी एक्ट एवं आई पीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए वरना हमें मजबूर होकर थाने का घेराव करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के दौरान ब्लॉक जयस अध्यक्ष रामलाल कोर्चे, ब्लॉक उपाध्यक्ष गंगाराम कुलस्ते, ब्लॉक सहायक संरक्षक शिवनारायण परस्ते, ब्लॉक प्रवक्ता नागेश्वर कुडापे, जिला महासचिव जयपाल मार्को, ब्लॉक संरक्षक मनोज कुडापे, कार्यकारणी सदस्य प्रेम सिंह धुर्वे, हल्कू परस्ते, पतिराम सहित जयस संगठन कार्यकर्ता व आदिवासी समाज के नागरिक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment