रेवांचल टाइम्स मण्डला :–माॅ रेवा कावड यात्रा समिति लालीपुर द्वारा श्रवण मास के प्रथम दिवस कावड यात्रा निकाली गई। कावड यात्रा लालीपुर से होते हुए नर्मदा तट रपटा घाट पहुंची जहाॅ नर्मदा जी का जल कावड में रखकर रपटा स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में जल अर्पित किया गया तत्पष्चात् यात्रा रपटा से होते हुए, नगर भ्रमण करते हुए व्यास नारायण मंदिर किला घाट पहुंची जहाॅ महोदव स्वामी का पूजन-अर्चन किया गया। वहीं माॅ रेवा कावड यात्रा समिति अध्यक्ष सोनू सिंधिया ने बताया कि यात्रा पिछले 8-9 सालों से निकाली जारी है जो निरंतर आज भी सावन मास के प्रति सोमवार को निकाली जाती है यह यात्रा अमरकण्डक के लिए चैथे सोमवार को रवाना करेंगी जो महादेव स्वामी की जयकारा लगाते हुये एवं गाते बाजाते हुए अमरकण्डक में जल भराव करके वापस मण्डला आकर व्यास नारायण मंदिर में सम्पन्न की जायेगी। महादेव की भक्ति आराधना का पावन महीना श्रावण मास का शुभारंभ हो गया है। वही श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही जिले भर में धार्मिक आयोजनों का भी आगाज हो गया है। तो वही शिवालयों में सुबह से ही पूजन-अर्चन, अभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगने लगा है। हालांकि भक्तों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप आयोजन किये जा रहे है बता दें कि प्रतिवर्ष श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति के प्रमुख पर्व के रूप में जिले भर में मनाया जाता है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में भी स्थित मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। भगवान भोलेनाथ के अभिषेक पूजन के साथ ही अखंड रामायण का पाठ भजन कीर्तन पूरे माह चलता है। वही लोगों के द्वारा मंदिरों के आलावा अपने घरों में भी धार्मिक आयोजन, पूजन पाठ, हवन अखण्ड रामायण आदि का सिलसिला भी आज से शुरू हो गया है। इस दौरान करन सोनी, रोहित बघेल, दीपक पटैल, अंकित कछवाहा, रवि नंदा, संजू नंदा, शिवम बरमैया, देवा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment