रेवांचल टाईम्स - प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार जयसिंहनगर मे पहुँचे प्रभारी मंत्री राम खेलाबन पटेल का नागरिको के हित के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग ।
जयसिहनगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जिलो के पालक मंत्रियो की घोषणा के मध्यप्रदेश के सरकार मे राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल का पहली बार अपने प्रभार के जिले शहडोल मे आगमन का कार्यक्रम हुआ ।इसी कार्यक्रम मे प्रभारी रामखेलावन पटेल शहडोल जिले के जयसिंहनगर मे भाजपा मंडल अध्यक्ष रामायण पांडे एव नगर परिषद् जयसिंहनगर के अध्यक्ष अशोक पांडे का नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो एवं कायॅकताओ ने नगर परिषद् जयसिंहनगर आतिशबाजी और बैड बाजे के साथ यादगार स्वागत किया ।
उपस्थित गण।।स्वागत के कार्यक्रम के मंच संचालन किया ।कार्यक्रम उपस्थित मे रामनिवास तिवारी जयसिंहनगर विधायक जय सिंह मरावी व्यौहारी विधायक शरद कोल जिला अध्यक्ष कमल पृताप सिंह विभोर पांडे भाजपा के सभी गण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment