रेवांचल टाइम्स - आज दिनांक 25 - 7- 2021दिवस रविवार सर्पमित्र शिव साह उ इके (सपेरा)ने फिर पकड़ा एक भयानक विषैला सर्प जिसकी लंबाई लगभग साढ़े छः फिट है ।
शिव शाह उइके ने बताया कियह सर्प बहुत विषैला होता है इसे बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है गांव की बोली में इस सर्प का नाम पहाड़ चित्ती है
इससे 1 दिन पूर्व भी एक नागिन सर्प को पकड़ा गया । सर्प पकड़ने में महारत हासिल है जिन्हें इन से खेलना इनका शौक बन गया है ।इन दिनों खेतों में झाड़ियों मे नदी नालों मैं झुरमुट और जंगलों के साथ घरों में भी कई स्थानों पर सर्प निकलने लगे हैं ।भाई शिव शाह सूचना पाकर फौरन ही अपनी सेवा देने पहुंच जाते हैं |इनका कहना है कि लगभग 32 वर्षों से वह इस कार्य को करते आ रहे हैं ।
रेवांचल टाइम्स मवई से मदन चक्रवर्ती की रिपोर्ट |
No comments:
Post a Comment