मण्डला 8 अप्रैल 2021
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाने वाली कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं की मुख्य परीक्षा 2021 की गोपनीय सामग्री का वितरण 9 अपै्रल 2021 को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय स्ट्रांग रूम शासकीय रानी अवंती बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला से किया जायेगा। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्धारा समस्त प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि प्राचार्य स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि को आवश्यक पेटी, सील, चपरा, ताला आदि के साथ भेजकर गोपनीय सामग्री प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें तथा गोपनीय सामग्री पूर्व की भांति विद्यालय के निकटतम पुलिस थाना एवं चौकी में रखी जाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित हो सके।
No comments:
Post a Comment