रेवांचल टाइम्स - निवास में शनिवार को पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया गया जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत निवास नगर में पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा भ्रमण कर आमजन को मास्क लगाने एवं समाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अभी प्रेरित किया गया एवं मास्क ना लगाए जाने पर नगर परिषद द्वारा चलानी कार्यवाही की गई एवं मास्क भी वितरित किए गए। 15 चालान की ₹430 राशि एवं 150 मास्क वितरित किए गए। आमजन एवं स्कूली विद्यार्थियों को भी निशुल्क मास्क बांटे गए
इस जन जागरूकता अभियान में निवास तहसीलदार अक्तराम ठाकुर एवं थाना प्रभारी (निवास), एसआई निधि नेमा एवं उनकी पूरी पुलिस प्रशासन की टीम एवं नगर परिषद सीएमओ मनोहर बिझंवार, एवं उनकी टीम बृजेश सोनी , संदीप तिवारी, सुनील सिंगरौरे शहज परस्ते, संतोष रजक, नितिन बड़गैया ,दीपक जैन, मोहन मारूआ, निरंजन सिंगरौरे एवं पूरी नगर परिषद टीम इस अभियान में उपस्थित रही।
निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment