रेवांचल टाइम्स - प्रतिबंधित मार्ग पर चलने वाली दो बसें जप्त कर परिवहन विभाग के क़ब्जे में खड़ी की गई।
महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के बीच अंतर राज्य बस परिवहन सेवा बंद किए जाने संबंधी निर्देशों के उपरांत भी उक्त मार्ग पर बसों के संचालन की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नागपुर एवं सिवनी के मध्य दिनांक 5 अप्रैल 2021 को परिवहन करते पाए जाने पर बस वाहन क्रमांक MP 15 PA 3644 (विजयंत) एवं MP 18 P 0470 (मुजाहिद) को जब्त किया जाकर परिवहन कार्यालय के कैंपस में खड़ा किया गया है । उक्त बसों में परिवहन कर रहे यात्रियों को अन्य साधन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया ।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment