जबलपुर, 21 मार्च 2021
कृषि अभियांत्रिकी के अंतर्गत अधारताल में संचालित संभागीय कौशल विकास केन्द्र में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण के नये सत्र में प्रवेश के लिये इच्छुक ग्रामीण युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इस संबंध में संभागीय कृषि यंत्री एस.के. चौरसिया ने बताया कि संभागीय कौशल विकास केन्द्र में ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवकों को ट्रेक्टर मैकेनिक कम ऑपरेटर के नि:शुल्क प्रशिक्षण और हार्वेस्टर आपरेटर के रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु सादे कागज में आवेदन दिया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान शासन की ओर से आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण स्वराज और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा जैसी कंपनियों के प्रशिक्षकों द्वारा दी जायेगी।
प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को अपना स्वयं का रोजगारोन्मुखी अनुरक्षण वर्कशॉप स्थापित करने के लिये दो लाख रूपये तक की अनुदान सहायता का प्रावधान भी है। प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी संजय नगर पावर हाउस के सामने अधारताल स्थित संभागीय कृषि यंत्री के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0761-2680928 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment