रेवांचल टाईम्स :- राष्ट्रीय सेवा योजना का दूसरे दिन बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
शासकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की सारी इकाईयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने सुबह से माध्यमिक शाला घुरनेर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। इस दूर इसके उपरांत डॉ. के.एल धुर्वे के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने योग का अभ्यास किया।
योग अभ्यास में विभिन्न प्रकार के योगासन को करने के बाद छात्र छात्राओं ने गांव-गांव निकाली जागरूकता रैली,
जिसके जरिए बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, "स्वास्थ्य,जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य, समाज सेवा के माध्यम से वक्तित्व का विकास, बाहर जाना बंद करो शौचालय का प्रबन्ध करो और वृक्ष धरा के आभूषण है करते दूर प्रदुषण है,का संदेश देते हुए गांव-गांव लोगों को जागरूक किया। इस जागरूकता रैली ने घुरनेर,बिझौली गांवों का भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया । इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ . के.एल धुर्वे, यदुवंशी सर आकांक्षा चौरसिया, सौरभ साहू ,आशीष कुमार रैदास, कल्पना सिंगरौरे, श्रद्धा सिंगरौरे,कविता सिंगरौरे,सौरभ परस्ते ,सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment