रेवांचल टाईम्स :- मंडला संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धर्मेश पटेल ने जिले में ब्लॉक स्तर एवम् इंटर स्कूल स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाने के प्रयास करने हेतु निर्देश दिए हैं साथ ही जिला स्तर पर कोच, स्कोरर,अंपायर के लिए डिविजन स्तर पर प्रशिक्षण दिए जाने की योजना बनाए जाने की बात कही है। संभागीय सचिव ने डी सी ए मंडला की बैठक के दौरान उक्त बातें कहीं है। स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में सदस्यों ने जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में खेल सामग्री के अतिरिक्त प्रशिक्षण हेतु समय समय पर कैंप आयोजित किए जाने की मांग रखी है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। आने वाले समय में एम पी सी ए के प्रसिक्चित कोच के मार्गदर्शन में खेल शिवर लगाए जाने की योजना है ता की जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों पर प्रशिक्षण मिल सके। बैठक में डी सी ए के सचिव विजय बर्मन, उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, अजय मिश्रा, संजय बदगियां,ललित जोशी, ज्ञानेंद्र झा, इम्तियाज राजू, रवि साहू, संतोष तिवारी,निशांत झा, शिवांसु तिवारी,दादा चौहान,बंदेवार,राहुल आदि मौजूद रहे है।
Friday, March 19, 2021

Home
mandla
Top
संभागीय सचिव ने डी सी ए मंडला की बैठक के दौरान कही उक्त बातें...क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बड़ी घोषणा
संभागीय सचिव ने डी सी ए मंडला की बैठक के दौरान कही उक्त बातें...क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बड़ी घोषणा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment