रेवांचल टाइम्स - भोपाल, डेस्क मध्य प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव के साथ होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां भी जोरों शोरों पर है। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है। इसके लिए आयोग द्वारा चुनाव का चरणबद्ध कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जा रहा है। साथ ही निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टरों को 15 मार्च 2021 तक जिले के प्रस्तावित संशोधन और अन्य जानकारी अनिवार्य रूप से आयोग को उपलब्ध कराने की बात कही है दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डीबी सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव कार्यक्रम के संबंध में पत्र भेजा है। वही जानकारी के मायने 2014-15 के चुनाव को आधार मानकर ईवीएम प्रबंधन और मशीन की उपलब्धता के आधार पर विकास खंडों का तीन चरणों में विभाजन किया गया है।बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। वहीं जनपद पंचायत के सदस्यों का चुनाव ईवीएम के जरिए कराया जाएगा। जबकि सरपंच का चुनाव मत पत्र के जरिए होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने 38 जिले में 2014-15 के चुनाव को आधार मानकर ईवीएम के प्रबंधन और मशीन की उपलब्धता के आधार पर विकास खंडों का समूह बनाकर तीन चरणों में विभाजित करने की बात कही है। इसके साथ ही 38 जिलों को 2014-15 के चुनाव के कार्यक्रम के मुताबिक रखा गया है।वहीं प्रदेश में कुल 23912 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 7527 ग्राम पंचायत, दूसरे चरण में 7571 और तीसरे चरण में 8814 ग्राम पंचायतों का चुनाव करवाया जाएगा। कलेक्टर को संशोधन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 15 मार्च तक राज्य निर्वाचन आयोग उपलब्ध कराने होगी वही जानकारी आने के बाद ही पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा
Saturday, March 13, 2021

Home
mandla
Top
MP: पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टरों को भेजा चुनावी कार्यक्रम
MP: पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टरों को भेजा चुनावी कार्यक्रम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment