रेवांचल टाईम्स :- डीआरपी बालाघाट एवं रायपुर के मध्य मैच आज मण्डला गुरूवार को स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में चल रहे सांसद कप टी-20 अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मण्डला पिंक और बालाघाट भरवेली के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बालाघाट भरवेली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाये। भरवेली टीम की ओर से राजू ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मण्डला पिंक ने सधी शुरूआत की। ओपनर यश कोष्टा ने 8 चौकों की मदद से 38 बॉल में 50 रन बनाये एवं पंकज बालरे ने नबाद रहते हुये 14 बॉल में ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर 16वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह से मण्डला पिंक ने बालाघाट भरवेली पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। मण्डला पिंक के यश कोष्टा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिये मैन ऑफ दा मैच पुरूस्कार दिया गया। मैच के एंपायर संस्कार दुबे, अक्षय चंद्रौल एवं थर्ड एम्पायर की भूमिका रवि साहू ने निभाया। आज का मैच डीआरपी बालाघाट एवं रायपुर के मध्य दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान मंच में बतौर अतिथि जिले के अधिवक्तागण संजय मिश्रा, सीबी पटेल, आकाश दिक्षित, रविन्द्र तांबे, राकेश तिवारी, अजय शर्मा, रेणु अग्रवाल, आनंद राय, जयदत्त झा, शेख सहजाद बब्बू, सुधीर उपाध्याय, कुलदीप कछवाहा, रजनीश रंजन टिंगू उसराठे, विजय पालसिंह, सतीश बर्मन, राहुल जैन, अभिषेक भांडे, विनय मिश्रा मंचासीन थे। सभी अतिथियों ने मैच शुरू होने के पूर्व खिलाडिय़ों से परिचय भी प्राप्त किया।
इनकी रही विशेष भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में सांसद कप आयोजन समिति के प्रमुख वेद प्रकाश कुलस्ते, क्षितिज, आशीष झारिया, जितेंद्र नंदा, ऋषभ सिंह, अंकित ज्योतिषी, शिवांशु तिवारी, हिमांशु सिरसाम, यशवंत मरावी, पीयूष कार्तिकेय, अनुराग बिट्टू चौरसिया, विवेक अग्निहोत्री, सैयद जावेद अली, वीरेन्द्र नामदेव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment