सीएचसी बिछिया के अंतर्गत अंतर्गत पीएचसी सिझोरा में
रेवांचल टाइम्स - बिछिया , rksk प्रो ग्राम के साथिया सुबोध,अखिलेश,प्रियंका एवं मास्टर ट्रेनर अजीत झारिया और अर्चना पटेल द्वारा कोविड-19 के वैक्सीन के लिए चलाए जा रहे अभियान में वृद्ध जनों को अपने साधन से हॉस्पिटल तक पहुंचाने का कार्य किया गया साथ ही ग्रामीण जनों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। मंडला जिले में कार्ड संस्था द्वारा चलाए जा रहे आरकेएसके प्रोग्राम के तहत प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर दिलीप राय के मार्गदर्शन में ग्राम ठोड़ा में पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया गया,जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका साथिया एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई एवं वृक्षारोपण किया गया।और किशोर-किशोरियों को मास्टर ट्रेनर अर्चना पटेल द्वारा किशोर किशोरियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए तिरंगा थाली, संतुलित आहार, अंकुरित बीज, मुनगे का सेवन पर विस्तृत जानकारी दी गई, और जंक फूड का सेवन न करने की सलाह दी गई। वही मास्टर ट्रेनर अजीत झारिया द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं किशोर किशोरियों में बढ़ रहे मादक पदार्थों के सेवन एवं उससे होने बाले हानिकारक दुष्परिणाम को समझाते हुए नशे से दूरी बनाकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की सलाह दी गई।
मप्र पुलिस ने विधायक के पति की गिरफ्तारी पर रखा 30 हजार रुपये का इनाम
No comments:
Post a Comment