रेवांचल टाइम्स - जिले के कोतवाली थाना अन्तर्गत वन ग्राम बकोरी एवं फूलसागर के बीच तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर खेत जा घुसा। जिससे चार पहिया वाहन के परछक्के उड़ गए, गाड़ी में मौजूद वाहन चालक को गंभीर चोटे आई है, वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी निवास से मंडला को और जा रही थी, गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी गाड़ी एक छोटे से मोड़ में संकेत वाले खम्हों को तोड़ते हुए हवा में उछलकर खेत में जा गिरी, जिससे गाड़ी के परछक्के उड़ गए। इतना देख स्थानिए लोग गाड़ी के पास पहुंचे चालक की गंभीर स्थिति देखते हुए तुंरत 108 व 100 डायल को सूचना दी, मौके पर पहुंची 108 ने गम्भीर रूप से घायल वाहन चालक को जिला चिकित्सालय मंडला पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।
रेवांचल टाइम्स निवास से - देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment