रेवांचल टाइम्स :- सूत्रों की माने तो नैनपुर नगर में इन दिनों नकली बीड़ी का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है जिसमें नैनपुर थाना पुलिस ने न कभी छापामारी की ना नकली बीड़ी बनाने वाले अबैध कारोबारियों को गिरफ्तार कीया लाखों की ब्रांडेड नामो की नकली बीड़ी बेरोकटोक नगर में धड़ल्ले से परोसी जा रही है। जिसमें विभागीय व पुलिस की मिलीभगत साफ नजर आती है जिससे खुलेआम नकली बीड़ी और नकली पान मसाला का अबैध कारोबार काफी समय से धड़ल्ले से चल रहा है। वैसे तो नकली तेल, घी हो या अन्य नकली माल को बेचने में नैनपुर के अवैध कारोबार का गोरखधन्धा करने वालों का नाम हमेशा फेमस रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर क्षेत्र में हर रोज लाखो रुपये की ब्रांडेड नामो की बीड़ी नकली बना कर मार्केट में सप्लाई कर अबैध कारोबारी राजस्व को लाखों का चूना लगा रहें हैं।
जोकि कई दुकानों पर विभागीय व पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम बिक रही है। नैनपुर में बनी हुई नकली बीड़ी दूर-दूर क्षेत्रों तक सप्लाई की जाती है। सूत्रों की माने तो नैनपुर में बड़े पैमाने पर एक घर में नकली बीड़ी बनाने का अबैध फैक्ट्री है। जंहा से हर रोज लाखों रुपये का माल नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों व दूर-दराज क्षेत्रों में जैसे मंडला, जबलपुर,बालाघाट,भेजा जाता है।
यहां पर बता दें कि नैनपुर नगर की कुछ मुख्य चुनिंदा दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानों पर नकली बीड़ी नकली पान मसाला आसानी से मिल जाता हैं। जो कि छोटे दुकानदारो को असली प्रिन्ट रेट में दिया जाता है। आपको बता दें कि ब्रांडेड बीड़ी का असली कट्टा 180 रुपये का आता है। वहीं नकली बीड़ी का कट्टा नकली खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री खपाकर मात्र 60 से 70 रुपये में तैयार करके मिल जाता है।
असली पर कमाई केवल तीन रुपये की है वहीं नकली पर कमाई 110 से 120 रुपये की है। इसी लालच में दुकानदार असली के पैसे लेकर लोगो को नकली बीड़ी ओर नकली पान मसाला बेचकर भोली-भाली जनता की जान से खिलबाड़ कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ये कारोबारी राजस्व को लाखों की क्षति पहुंचा रहे हैं। छोटे दुकानदारो को बड़े व्यापारी असली बीड़ी के पैसे लेकर नकली बीड़ी दे देते है। जबकि छोटे दुकानदारो को इसकी पहचान नही हो पाती और बाद में जब छोटा दुकानदार अपनी दुकान से उसे फुटकर में बेचता है तो बीड़ी पीने के शौकीन उसे तुरंत पकड़ लेते हैं और कहते है कि बीड़ी नकली है।इस तरह से बड़े और थोक के दुकानदार छोटे दुकानदारो के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहे है।
प्रशासन भी इन अबैध कारोबार का गोरखधन्धा करने वालों पर लगाम लगाने में असफल नजर आ रही है। जिससे नगर सरकार की छवि धूमिल हो रही है। क्या इस तरह से नकली बीड़ी ओर पान मसाला का कारोवार नैनपुर में बंद हो पायेगा।
No comments:
Post a Comment