रेवांचल टाईम्स :- सांसद कप की पिच पर खेलेंगे खिलाड़ी राजनैतिक दलों के बीच होने वाले मैच को लेकर भारी उत्साह
मण्डला सांसद कप 20-20 अंतराज्जीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के बीच महात्मा गांधी स्टेडियम में जिला भारतीय जनता पार्टी और जिला कांग्रेस कमेटी की टीम के बीच सद्भावना मैच आज प्रात: 9 बजे से खेला जाएगा जिला मुख्यालय में होने वाले इस मैच को लेकर आम नागरिकों एवं खिलाडिय़ों में उत्साह है, जिसकी व्यापक तैयारी आयोजकों द्वारा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने अपनी अपनी क्रिकेट टीम को आज होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से मुकाबले के लिए तैयार किया है। दोनों प्रमुख दलों के बीच होने वाले इस रोमांचक खेल में जिले के सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment