रेवांचल टाइम्स - नगर परिषद भुआ बिछिया क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय बांध में पानी की कमी होने से बांध क्षेत्र में कृषि कार्य तथा मछली मारने का कार्य को तत्काल बंद किया जाये....
क्षेत्रीय बांध का गेट प्रशासन की तकनीकी त्रुटि के चलते विगत 4 माह से खुला हुआ है जिससे सतह स्तर छोड़कर बांध का लगभग पूरा पानी बह चुका है। ग्रीष्म ऋतु में नगर परिषद क्षेत्र में बांध के पानी के माध्यम से ही पेयजल तथा निस्तार का पानी नगर क्षेत्र में सप्लाई होता है ।
बांध के सतह स्तर के पानी से ही कुछ लोग मानचित्र के अंदर ही कृषि कर रहे हैं जिसमें उपयोग किए जाने वाली कीटनाशक यूरिया यदि रसायनिक उपयोग भी होता है। जिससे धीरे-धीरे पानी विश युक्त हो रहा है।इसके अतिरिक्त मछुआरों द्वारा बांध में डालकर मछली मारने में किए जाने वाले कार्य से सताए का पानी गंदा भी हो रहा है जिसके कारण नगर परिषद क्षेत्र के नालों में फिल्टर होने के बाद भी गंदा पानी आ रहा है। गंदे तथा विषैले पानी का सेवन के कारण नगरी क्षेत्र के लोगों ने शारीरिक स्वास्थ्य में बहुत गलत प्रभाव होने की पूर्णता संभावना है।
No comments:
Post a Comment