रेवांचल टाईम्स :- छैः माह से विधवा महिला गौराबाई अहिरवार को किया जा रहा है परेशान? - - -
(सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत)
चीचली। नरसिंहपुर नगर परिषद चीचली नवागत नगरीय निकाय के अन्तर्गत बनी हुई है। जिसमें हर स्तर पर मनमानी, योजनाओं की बंदरवाट होती रही है। जो भी सीएमओ आये उनकी मंशा रही की धन कैसे कमाया जाए। बहरहाल गरीब, वंचितों ओर विकलांग, विधवा एवं अनुसूचित जाति के साथ तो अन्याय की पराकाष्ठा लांग की है।
गौरतलब है कि चीचली नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 में अनुसूचित जाति का अत्यंत गरीब परिवार कई दशकों से निवास करते चले आ रहे हैं। तीन परिवार में से केवल 70 वर्षीय गौराबाई अहिरवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण हेतु स्वीकृति राशि हुई है। जिससे नगर परिषद के सीएमओ ओर वार्ड प्रभारी के द्रारा जो भी डाकूमेट मांग की पूर्ति करने के बाद भी न राशि दे रहे ओर न ही लिस्ट दे रहे है।
जिससे साफ जाहिर होता है कि गरीबों के साथ अन्याय, अपने पद की वजह से करने में नगर परिषद मंगन्य है। आज जब सी एम हेल्पलाइन पर पूछे जाने पर भी नगर परिषद कोई असर नहीं हो रहा है। आवेदिका वृद्ध महिला को स्वीकृति की लिस्ट नहीं दी जा रही है। आवेदक मूलचंद अहिरवार के आवास स्वीकृति के पेपरों को नगर परिषद के वार्ड प्रभारी चिन्टू खरे द्रारा द्वेषपूर्ण रवैये के कारण पेपर को गोलमाल कर मनमानी की जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मूलचंद अहिरवार द्रारा शिकायत करते हुए मांग की है कि शीघ्र ही निष्पक्ष जांच की जाये।
No comments:
Post a Comment