रेवांचल टाइम्स.. डिंडोरी सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह बगैर नंबर वाली वैगनआर कार को शराब तस्करी करते पकड़ा समनापुर मार्ग पर धनुआ सागर ग्राम में समनापुर से आ रही वैगनआर कार को पुलिस ने धर दबोचा मामले में पुलिस ने एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 20 हजार 450 रुपए कीमत की शराब बरामद की प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस उप निरीक्षक अनुराग जामदार को समनापुर मार्ग पर अवैध शराब परिवहन की सूचना गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई थी जिसके मद्देनजर एसपी संजय सिंह एसएसपी विवेक कुमार लाल के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अनुराग जामदार की टीम ने बुधवार की सुबह धनुआ सागर में नाकाबंदी करते हुए समनापुर की तरफ से आ रही बगैर नंबर की वैगनआर कार को रोका और तलाशी ली तो कार के अंदर 3 पेटी में 135 देसी प्लेन के पाव कीमत 9 हजार ₹450 और 2 पेटी में 100 नग गोवा कीमत 11 हजार आंकी गई इस दौरान कार चालक ने भागने की बड़ी कोशिश की लेकिन आरोपित चालक की पुलिस के सामने कहां चल पाती पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम बलेश्वर पिता महादेव साहू निवासी डाल्टनगंज थाना पाटन जिला पलामू झारखंड बतलाया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34 बटा एक के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी
बिना नंबर की कार वैगनआर से हो रही थी शराब तस्करी आरोपित के गिरफ्तार होते ही शराब माफिया में मचा हड़कंप अपने आका के इशारे पर अपने साथी को बचाने शराब माफिया के गुर्गे कोतवाली पहुंचे लेकिन कोतवाली पुलिस के सामने हुए नाकाम सब इंस्पेक्टर अनुराग जामदार ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
रेवांचल टाइम्स प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment