रेवांचल टाईम्स :- नैनपुर नगर में दिनांक 16 फरवरी से क्रिकेट ओपन टेनिस बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया था जिसकी प्रथम राशि थी ₹31000 जो कि अनुराग अवधवाल जी के द्वारा प्रदत थी वहीं दूसरी राशि थी ₹15001 जोकि मुकदरा से राजेश पटेल जी द्वारा प्रदत थी वही मैन ऑफ द सीरीज की राशि ₹31०० की जैट टू जेड कंप्यूटर एजुकेशन के ओनर नितिन ठाकुर द्वारा प्रदत, वही बेस्ट बैट्समैन की राशि 2100/- जनता बूट हाउस के ऑनर राजू हंसाणी के द्वारा प्रदत, वही बेस्ट बॉलर की राशि 2100/- रुपए जनपद सदस्य ठाकुर द्वारा प्रदत ,और मैन ऑफ द मैच ,बेस्ट बैट्समैन ,बेस्ट बॉलर मैन ऑफ द सीरीज ,विजेता ट्रॉफी ,उप विजेता ट्रॉफी,यह सभी PTI डाईओज़ जी,संतोष चौरसिया जी की स्मृति में उनके पुत्र ओम चौरसिया जी,द्वारा और श्रेयस माहोले जी द्वारा प्राप्त हुई है जिसमें आसपास के क्षेत्रों की बड़ी-बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का हुनर दिखाते हुए इस टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाई आज 2 सेमी फाइनल मैच हुए जिसमें पहला सेमीफाइनल महिष्मति मंडला और विक्ट्री मेकस नैनपुर के मध्य खेला गया था जिसमें विक्ट्री मेकर्स को हार का सामना करना पड़ा और महिष्मति मंडला ने फाइनल में अपनी जगह बनाई इसके तुरंत बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच प्रारंभ हुआ जो कि ताज बम्हनी और जेआरसी क्लब के मध्य हुआ जिसमें ताज बम्हनी को हार का सामना करना पड़ा और फाइनल में जगह बनाई जीआरसी क्लब ने दोनों फाइनल टीम मिलने के बाद जेआरसी क्लब नैनपुर और महेश मती मंडला के बीच घमासान फाइनल हुआ जिसमें जेआरसी क्लब नैनपुर ने करीबी टक्कर से महिष्मति मंडला को मात दे दी और इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग अवधवाल, डॉ रवि तेजा, महेश मामा, राजू हंसाणी, जैट टू जेट कंप्यूटर एजुकेशन के ओनर नितिन ठाकुर, किरार समाज के अध्यक्ष विनय ठाकुर, प्रदीप समुंद्र मुगद्रा से आए हुए मेहमान राजेश पटेल,विनोद ठाकुर, ओम चौरसिया एवं श्रेयस माहुले मौजूद रहे।
इनके द्वारा विजेता, उप विजेता एवं कार्यकर्ताओं को पुरस्कार वितरण किया गया इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में संयोजक,ए.डी.आकाश धारवे, राज लोधी,अंकित धुर्वे,सोनू धुर्वे, शशि भूषण राव, पवन झरिया, अमन विश्वकर्मा,मनीष,आशु अकाश, रोबिन सैम्यूल,राहुल पिल्ले,जॉनसन एंथोनी, प्रशांत रॉबर्ट, सैंन्की नारंग, आशु दादा, सागर, पंकज, अभी, विवेक यादव, रवि भास्कर राव, बृजेश मेहरा, योगेश मामू,और शालू अली का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment