रेवांचल टाईम्स :- बोर्ड परीक्षा की आगामी तैयारी के साथ विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम की हुई समीक्षा"
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम ने शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ आगामी बोर्ड परीक्षा परिणामो को दृष्टिगत रखते हुए बिछिया विकासखंड के समस्त प्राचार्यो एवं गणित,अंग्रेजी एवं विज्ञान के विषय शिक्षको की सामूहिक बैठक कन्याशिक्षा परिषर पड़रिया में ली।जिसमे सहायक संचालक डी. एस. उद्दे,विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्ही. एस. धुर्वे ,कन्याशिक्षा परिषर प्राचार्य ए. जे.सिंह ने विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम के साथ अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामो की समीक्षा की।सहायक संचालक डी. एस. उद्दे ने सभी विषयवार शिक्षको को डी एवं ई ग्रेड के बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें बी ग्रेड में लाने हेतु अथक प्रयास करने के निर्देश दिए।उन्होंने विषयवार शिक्षको से ओपिनियन लेने के साथ पाठ्यक्रम में चिन्हित विषय वस्तु निकालकर अध्यापन कराने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त विजय तेकाम ने सभी प्राचार्यो को कठोर शब्दो में कहा कि विगत वर्षों के बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोषप्रद नही रहे है। इस सत्र में ऐसा नही होना चाहिए।किसी भी तरह इस शिक्षण सत्र के परीक्षा परिणाम विगत वर्ष से अच्छे आने चाहिए नही तो संबंधित प्राचार्य एव विषय शिक्षक के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्था में प्राचार्य एवं शिक्षक शाला समय के आधा घंटे पूर्व आए एवं स्कूल बंद होने के आधा घंटे बाद स्कूल से घर जाए। प्रतिदिन प्राचार्य विषय शिक्षक से शिक्षण की कार्ययोजना पर चर्चा करें।जिलास्तर पर एक टीम का गठन किया गया है जो रोजाना स्कुलो का दौरा करके अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में वरिष्ठ प्राचार्यो को तीन से चार स्कूल को गोद लेने हेतु रूप रेखा भी बनाई जा रही है जिससे परीक्षा परिणाम अच्छे आ सके।उन्होंने अंत मे कहा कि किसी भी स्तिथि में परीक्षा परिणाम विगत वर्ष से अच्छे आना चाहिए। बैठक में विकासखंड के समस्त प्राचार्यो के साथ गणित,अंग्रेजी एवं विज्ञान के शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment