रेवांचल टाइम्स:- माँ नर्मदा ग्राम विकास समिति के तत्वाधान मे निवास सतचंडीय मैदान मे किसानों के हित के लिए आयोजित की गई महापंचायत
माँ नर्मदा विकास समति के द्वारा नर्मदा जल निवास तक लाने के लिये लागतर विगत 9-10 वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है जिसका मुख्य उदेश्य है 2 जिलों के ऐंसे विकास खंड ऐंसे गांव और उस गांव मे रहने वाले ऐंसे किसान भाई जो की पानी ना हो पाने से अपनी खेती करने व उसमे सही उपज करने से वँचित हो रहे। और उनके द्वारा दिन रात खेत मे कड़ी धुप मे वाहये जा रहे खून पसीने से भी वे अपने खेतों मे सही फसल पैदा नहीं कर पा रहे है। इस लिये माँ नर्मदा का जल अपने खेतों तक लाने के लिये 2 जिलों के किसान लगातार समिति के माध्यम से संघर्ष कर रहे है और अपनी हित की लड़ाई एक सांथ खड़े होकर लड़ रहे है। इसी बात को लेकर निवास विकास खंड के सतचंडी मैदान मे एक दिवसीय महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय.जनप्रतिनिधि भी शामिल हुये और 2 जिले से व 105 गांव से पहुंचे सभी किसानो के बीच मे उनसे चर्चा किये व नर्मदा जल को निवास विकास खंड व हर गांव तक हर किसान के खेत तक पहुँचाने के लिये संवाद कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने किसान के सांथ उनकी इस लड़ाई मे कंधे से कंधा मिलकर लड़ने उनके सांथ अपनी राजनीति को एक किनारे रख कर खड़े होने के लिये संकल्प लिया।
जनता के बीच पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने सभी किसान भाईयों को सम्बोधित करते हुये कहा की इस लड़ाई को हमें आगे तक ले जाना होगा और एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाक़ात कर हमें करना होगा और हम यह करेंगे सारी बातें उनके बीच मे रखिंगे व समस्या से अवगत कराएंगे इस लड़ाई मे जनता के हित मे आपके सांथ हर लड़ाई लड़ने के लिये तैयार हुँ।
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि व आयोजक समिति के अध्यक्ष. मंगल सिंह ओयम.आसा पूसाम संगठन मंत्री. रमेश सिंह महामंत्री.तुलसीराम कुशराम सचिव.गुलाब सिंह मरावी कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सहायक सचिव.व इस कार्यक्रम मे शामिल हुये पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते. वर्तमान विधायक डॉ अशोक मर्सकोले व समस्त किसान भाई एवं समाज सेवी मौजूद रहे मंच का संचालन युवा नेता समाजसेवी हितेंद्र गोस्वामी के द्वारा किया गया।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment