रेवांचल टाइम्स - हिन्दू जागरण मंच ने वाणिज्य प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को मांगपत्र सौंपा हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नागपुर से छिंदवाड़ा चलने वाली यात्री ट्रेन का आज छिंदवाड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत कर रेलवे विभाग का आभार व्यक्त किया साथ ही छिंदवाड़ा स्टेशन मास्टर से मिलकर रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक के नाम छिंदवाड़ा से जुन्नारदेव पहली पायरी स्पेशल महादेव मेला ट्रेन चलाने हेतु एक मांगपत्र सौंपा हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष चीकू पाल ने कहा कि आगामी महादेव मेला जिसमे लाखों शिवभक्त विभिन्न जिलों एवं प्रदेश से महादेव दर्शन को आते है जिन्हें ट्रेन बन्द होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं रोड़लाईन बस,टेक्सी आदि से यात्रा करने पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है अतः महादेव के लिए रेलवे को छिंदवाड़ा से जुन्नारदेव पहली पायरी तक स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए अपनी मांगों को स्टेशन मास्टर के समक्ष रखते समय हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष चीकू पाल,महामंत्री शिवराम सातनकर,जिलामंत्री संदीप यादव,योगेश कहार,रितिक दुबे,अंकित कपाले,संदीप साहू,सतीश विश्वकर्मा,नारायण डोले,लखन वंशकार आदि उपस्थित रहे
Monday, February 22, 2021

Home
mandla
Top
नागपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे युवाओ ने की महादेव मेला स्पेशल ट्रेन की मांग
नागपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे युवाओ ने की महादेव मेला स्पेशल ट्रेन की मांग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment