रेवांचल टाईम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड मोहगांव अंतर्गत पाला से प्रभावित विभिन्न ग्रामों का अधिकारियों द्वारा खेतों में पहुंचकर पाला से हुई नुकसानी का निरीक्षण किये। जिसमें लोहान कृषि फार्म सिंगारपुर, यादव कृषि फार्म गोरखपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के पाला से प्रभावित सब्जी एवं अन्य फसलों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में कृषि उपसंचालक मंडला एस. एस. मरावी, सहायक कृषि संचालक मंडला अमित पांडे, ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी मोहगांव आर .के. मुराली, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मंडला एस. के. रजक, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी मोहगांव बी. एल. पट्टा , नायाब तहसीलदार मोहगांव श्रीमती वर्षा झारिया, राजस्व निरीक्षक मोहगांव खान जी ,धुर्वे जी, सिंगारपुर सेक्टर पटवारी एस .के. मिश्रा ,अमित चौरसिया ,किसान मित्र सिंगारपुर नरेश झारिया सहित संबंधित कृषि एवं राजस्व अधिकारी कर्मचारी निरीक्षण में पहुंचे।
Tuesday, February 2, 2021

पाला से प्रभावित किसानों के खेतों की निरीक्षण करने पहुंचे कृषि एंव राजस्व अधिकारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment