रेवांचल टाईम्स :- निवास राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई निवास के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कन्हैया लाल धुर्वे के निर्देशानुसार बाल संरक्षण अभियान के तहत पल्स पोलिया मै स्वयंसेवक दे रही योगदान गांव में आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चला रहे जागरूकता अभियान 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाया जा रहा है मास्टर ट्रेनर आनंद मरावी ने कहा कि हर वर्ष पल्स पोलियो अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के सहभागिता रहता है बयान में जानकारी दी गई कि देश को पोलियो मुक्त करने के सरकार के प्रयासों में 5 साल से कम उम्र के 17 करोड़ बच्चों को पोलियो की बूंदें दी जाएंगी. देशभर में चलने वाले इस अभियान में 24 लाख वॉलिंटियर्स 1.5 लाख सुपरवाइजर्स और डब्ल्युएचओ, यूनिसेफ जैसी कई संस्थाएं मौजूद रहेंगी. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी 2 करोड़ से ज्यादा घरों में पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दो बूंदे देंगे.इस दौरान मौजूद रहे आनंद परस्ते,मिथलेश मरावी,रामकेश मरावी,शालू नेताम,समीर मरावी, प्रेमचन्द नेताम, आदि मौजूद रहें।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी
No comments:
Post a Comment