रेवांचल टाईम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड के ग्राम पंचायत नरहर गंज के पोषक ग्राम (भपसा ) का मामला है स्कूल टोला हैं जो लगभग 60, से 70 घरों में अंधेरा छाया हुआ हैं जो विद्युत विभाग की सहायक कनिष्ठ अभियंता सिझोरा को लगभग 10 बार शिकायत किया जा चुका है फिर भी अधिकारी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है साथ ही ना मौके पर कोई विद्युत विभाग का आज तक कर्मचारी पहुंचा नहीं कोई वहां के मामले पर जांच किया गया नहीं किसी भी लाइनमेन ने आज तक जाकर कि नहीं देखा है स्थानीय लोगों आज भी अँधेले में जीवन यापन करने से मजबूर हैं विधुत व्यवस्था की लापरवाही अधर में लटका हुआ। है आज समस्त नरहरगंज के पोषक ग्राम वासियों ने पंचनामा बनाकर भपसा के स्कूल टोला मोहल्ला में ट्रांसफर लगाने के लिए फाउंडेशन फार्म ग्राम वासियों के द्वारा लगभग 6 माह पूर्व कराया गया था क्योंकि विभाग के द्वारा आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है ना ही कोई कार्रवाई की गई जिसमें समस्त ग्राम वासियों में आक्रोश है ग्राम भगता के समस्त ग्रामवासी बिजली समस्या को लेकर कई बार शिकायत किए हैं विभाग को आवेदन और फोन के माध्यम से (सीएम हेल्पलाइन) में भी लगा चुके हैं फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ना ही कोई इस मामले का आज तक सुना हैं।सहायक कनिष्ठ अभियंता सिझोरा ने संज्ञान में लिया मामला को अनदेखा करते गया बड़ी लापरवाही किया जा रहा हैं आये दिन विधुत व्यवस्था पूरी पटरी में उतर चुका हूं हर रोज मनमर्जी से कटौती किया जा रहा 4 घँटे , 3 घँटा बंद कर दिया जाता हैं । ग्रामीण भपसा के शिकायत कर्ता लखन सिंह धुर्वे , मन सिंह धुर्वे, बृजलाल धुर्वे ,गरीबा मलगाम,मूलचंद मरावी ,हिरत सैयाम ,राजधुर्वे, महेश धुर्वे , राजेन्द्र धुर्वे , सुरेश मरावी, संजय कुमार पट्टा ,दीपक धुर्वे ,प्रभु मलगाम, दलपत मरावी,
Sunday, February 7, 2021

Home
mandla
Top
विधुत की बड़ी लापरवाही से ग्रामीण जन रह रहे हैं अंधकार में शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार मौन
विधुत की बड़ी लापरवाही से ग्रामीण जन रह रहे हैं अंधकार में शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार मौन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment