रेवांचल टाइम्स - जिला बजाग विकासखंड मैं महिला एवं बाल विकास विभाग में नाबालिक बच्चों से ढ़ुलवाई जा रही पोषण आहार की बोरिया नहीं है महिला बाल विकास के अधिकारियों को किसी प्रकार का डर धड़ल्ले से लिया जा रहा नाबालिक बच्चों से काम वैसे तो सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बजाग महिला बाल विकास हमेशा से ही विवादों से घिरा हुआ रहा है लेकिन हद तो तब हो गई की खुलेआम नाबालिक बच्चों से सर पर रखवा कर पोषण आहार की बोरिया ढुलवाई जा रही है आखिर मजे की बात तो यह है कि प्रशासन नींद से कब जागेगा
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment