रेवांचल टाईम्स :- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में दिनांक 13/02/ 2021 को विद्यालयीन आचार्य प्रशिक्षण, नई शिक्षा नीति पर आधारित संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि अशोक कुमार अवधिया अध्यक्ष तिलक बाल कल्याण समिति रहे ।प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य हरि नारायण सिंह ने विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में विद्यालय से 2 आचार्य गण एवं विभागीय प्रशिक्षण वर्ग में भी दो आचार्य गण सम्मिलित हो चुके हैं इन चारों आचार्यों के द्वारा आज यहां प्रशिक्षण दिया जावेगा।
इन विषयों पर हुआ प्रशिक्षण
1 कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) कृष्ण कुमार पांडे ,2- कला समेकित अधिगम- (आर्ट इंटीग्रेटेड) नारायण नंदा, 3 -सीख कर प्रतिफल प्राप्त करना (लर्निंग आउटकम) - श्रीमती संतोषी सोनी, 4 - अनुभावात्मक अधिगम (एक्सपेरिमेंटल लर्निंग) - शिव लाल रजक के द्वारा स्कूली स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार अवधिया ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन के हर क्षेत्र में प्रशिक्षण का अपना महत्व होता है नई शिक्षा नीति के बिंदुओं को अच्छे से सीखकर भैया बहनों के अध्ययन को सरल , सहज और प्रयोगात्मक बनाया जाए ।
इस प्रशिक्षण वर्ग में विद्यालय के समस्त आचार्यगणों ने रुचि पूर्वक भाग लिया। अंत में पूरे प्रशिक्षण में सहयोगी समस्त प्रशिक्षकों मुख्य अतिथि एवं आचार्य गणों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास ने प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment