रेवांचल टाइम्स - जब महिलाओं ने किराना दुकान की आड़ में पकड़ी शराब नारी शक्ति महिला आजीविका द्वारा नशा मुक्ती अभियान
मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत तरह के स्लोगन बैनर और रैली निकाल जागरूकता का कार्य किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में धनौरा थाना अन्तर्गत ग्राम कुड़ारी में अजिविका मिशन की महिलाओं द्वारा नशा मुक्ती अभियान के तहत दोपहर 3 बजे कुडारी के अलग अलग मोहल्ले में रैली निकली गई। आजीविका संगठन द्वारा बैनर रैली निकालकर नारे भी लगाए गए। की नारी शक्ति का सम्मान करो, नशा करना बन्द करो। ग्राम कुडारी में जगह जगह अवैद्य ठिकानों पर महिलाओ ने अपनी नारी शक्ति का परिचय देते हुए समझाइश भी दी वहीं पीने वालो और जुआ पत्ती खेलने वालों को खदेड़ा भी। कुडारी ग्राम से पैदल रैली 4:30 बजे मझगवा वार्ड में जाकर एक किराना दुकान की आड़ में अवैघ शराब ठिकाने पर शराब की पेटियां भी पकड़ी। मौके पर केवलारी से 100 डायल पुलिस विजेन्द् दूबे पायलट राजेन्द्र यादव पहुंचे जिसने रोड जाम की स्थिति देख लोगों को समझाया। कुछ देर बाद मोटरसाईकिल से धनौरा थाना से दो पुलिसकर्मी N P ठाकुर,मिथलेश त्रिपाठी पहुंचे जहां मौके कि स्थिती को देखा। आरोपी दुर्गेश चौधरी पिता रतिराम चौधरी उम्र 28 वर्ष अपनी किराना दुकान पर अवैध शराब महिलाओं ने निकाली | जहां ग्राम के अन्य ग्रामीण भी उपस्थित हो गए।
नारीशक्ति आजीविका संगठन महिला ने बताया कि
इस मामले की सूचना पुलिस अधिकारी व आबकारी अधिकारी को भी दी गई थी। आज महिलाएं एकत्रित हुई और पुलिस को सूचना देकर किराना दुकान पहुंची। जहां से पुलिस के समक्ष 14 बियर, 17 बियर छोटी, 40 पाव शारब, 3 रम पाव, 4 पाव ब्लू चिप, 51 पॉव देसी प्लेन शराब जप्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (ए)के तहत कार्य वाही की है नारी शक्ति और नशा मुक्ती अभियान की सराहना की जा रही है वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब पर रोक लगाई जा सकेगी।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment