रेवांचल टाईम्स :- जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम देवगाँव में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कामधेनु क्लब देवगाँव ने मुंगवानी को हराकर फाइनल मैच 75 रनों से जीत लिया। देवगाँव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 135 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में मुंगवानी ने 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।इस तरह से देवगाँव कामधेनु क्लब ने फाइनल मैच 75 रनों से जीत लिया। कामधेनु क्लब से राहुल कुमार, शक्ति कुमार, गौरव कुमार, श्रवण कुमार, शुभम कुमार, भरत कुमार, लेखराम ,मोहित कुमार, राजेश कुमार, गजेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, शिवकुमार, लखनलाल आदि खिलाड़ियों ने मेहनत कर इस फाइनल मैच को जीत लिया। फाइनल मैच के समापन में ग्राम के वरिष्ठ जनों का उपस्थिति सराहनीय रहा।
Monday, February 8, 2021

कामधेनु क्लब देवगाँव ने जीता फाइनल क्रिकेट मैच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment